जहा स्कूल और कॉलेज बंद है ,छात्रों को ऑनलाइन क्लासेस से शिक्षा दी जा रही है |इन
कक्षाओ मे कुछ अच्छाइयां है और कुछ चुनौतिया भी ही है | अच्छाइयां यह है कि पिछले कई
सालों से कप्यूटर को एक सब्जेक्ट के रूप मे पड़ाया जा रहा था, उसी कप्यूटर और फोन के
माध्यम से आज कक्षाएं ली जा रही है ! हम वाInस मैसेज , जूम क्लास, यू ट्यूब , मोटिवेशन व
विडियो आदि के माध्यम से बच्चों को पढ़ा रहे है | इसे बच्चे रिकॉर्ड करके अपने खाली समय
में दोबारा देख सकते हैं और अपने डाउट क्लियर कर सकते हैं| शिक्षक भी उनके डाउटस
क्लियर करने के लिए व्यक्तिगत स्तर पर उनसे बात कर सकते हैं , और कमज़ोर बच्चों को भी
ज्यादा समय दे सकते हैं | हम आज अटेंडेंस ,एग्ज़ाम और असाइनमेंट इन्ही तकनिकों से दे रहे
हैं .इनमें कुछ असुविधाएं भी होती हैं जैसे कुछ परिवार है जिन्हे इंटरनेट कप्यूटर , इत्यादि के
बारे मे ज्यादा जानकारी नहीं है , उन्हे इस बारे मे समझाना और कई बार मौसम खराब हो जाने
के कारण इंटरनेट सेवाओ का बराबर से काम नहीं करना यह सब छोटी बड़ी अड़चनें बीच में
आती रहती हैं | अन्यथा इस माध्यम का बहुत अच्छे से उपयोग किया जा रहा है | मैंने कुछ
असाइनमेंट बच्चों को दिये थे जो मैं इसके साथ अटैच कर रही हूं।
By,
Swati